R Ashwin gets his revenge as he sends back Moeen Ali for 36 runs after getting hit for successive sixes. A poor shot by Moeen Ali really, this is a flatter ball and he pre-mediates the reverse sweep. Ends up getting the top edge and the ball would have landed safe behind short third man. But Shikhar Dhawan runs back and takes a very good catch.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा, जब फाफ डुप्लेसिस बिना खाता खोले आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर रितुराज गायकवाड़ भी आउट हो गए। उनको 5 रन के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। तीसरा विकेट मोइन अली के रूप में गिरा। मोइन को आर अश्विन ने 36 रन के निजी स्कोर पर चलता किया, पारी के 9 वें ओवर में अली ने अश्विन को लगातार दो गेंदों पर दो छक्के मारे लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर रिवर्स स्विप करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
#CSKvsDC #IPL2021 #MoeenAli